कुल पेज दृश्य

29 जुलाई 2008

आंध्रप्रदेश में लालमिर्च का 60 लाख बोरी का स्‍टॉक

नई दिल्‍ली, 29 जुलाई। सूत्रों के अनुसार आंध्रप्रदेश की विभिन्‍न मंडियों में इस समय लाल मिर्च का करीब 60 लाख बोरियों का स्‍टॉक बचा हुआ है जबकि किसान ने बिजाई हेतु नई फसल के लिए पौघ लगाने का काम शुरू कर दिया है उम्‍मीद की जा रही है कि अप्रैल माह के मध्‍य तक नई फसल की रौपाई का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। वर्तमान में निर्यातकों की मांग कमजोर होने से भाव गुंटूर मण्‍डी में 5500 रूपये प्रति क्विंटल से घटकर 5200 रूपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। उधर महाराष्‍ट्र में रौपाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है मध्‍यप्रदेश की नई फसल की आवकें नवंबर माह में बनेगी तथा मध्‍यप्रदेश में लाल मिर्च की बिजाई गत वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी कम बताई जा रही है। ज्ञात हो गत वह मध्‍यप्रदेश में लालमिर्च का उत्‍पादन 40 लाख बोरियों का हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: