कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2008

प्याज के निर्यात मूल्य में नहीं होगा बदलाव

एजेंसियां / नई दिल्ली September 01, 2008
सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसी नैफेड ने सितंबर के लिए प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य औसतन 250-255 डॉलर प्रति टन पर अपरिवर्तित रखा है।
नैफेड के एक अधिकारी ने कहा कि न्यूनतम निर्यात मूल्य फिलहाल अपरिवर्तित है। उन्होंने कहा कि अगर घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता का संकट पैदा होता है तो सितंबर के मध्य में कीमतों की समीक्षा की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि प्याज के निर्यात के लिए नैफेड नोडल एजेंसी है और यह अन्य 12 एजेंसियों से परामर्श के बाद और घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता को ध्यान में रखकर हर महीने न्यूनतम निर्यात मूल्य तय करती है।वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमतें 15-20 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हैं। व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में प्याज की कीमतें स्थिर हो रही हैं जिसे देखते हुए प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य नहीं बढ़ाया गया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: