कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2008

चीन से दुग्ध उत्पादों के आयात पर पाबंदी-एजेंसियां

नई दिल्ली / September 25, 2008
चीन में विषाक्त दूध पीने से हुई अनेक मौतों के बाद भारत ने वहां से दूध सहित डेयरी के तमाम उत्पादों के आयात को तीन महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस तरह अब तक भारत सहित दुनिया के 25 देशों ने अपने यहां चीन से मंगाए जाने वाले दूध उत्पादों के आयात पर तात्कालिक रोक लगा चुकी है।चीन से विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, चीन से दूध और दूध उत्पादों का आयात तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। खबरों में कहा गया था कि संक्रमित दूध के सेवन से चीन में कम से कम चार नवजातों की मौत हो गई जबकि 13 हजार से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से दूध उत्पादों का आयात करने वाले देशों को सतर्क रहने के लिए कहा था। यह प्रतिबंध अगले तीन महीने तक प्रभावी रहेगा। हालांकि भारत चीन से दूध या दूध पाउडर का आयात नहीं करता लेकिन पनीर जैसे प्रसंस्कृत उत्पादों का आयात जरूर होता है। पिछले वित्तीय वर्ष में तो भारत ने करीब 10 टन पनीर का चीन से आयात किया था। जांच के बाद चीन की 22 डेयरी फर्मों के दूध उत्पादों में प्लास्टिक और उवर्रक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले घातक रसायन मेलामाइन के अंश पाए गए थे। यह रसायन गुर्दे में रसौली बना सकता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: