कुल पेज दृश्य

19 सितंबर 2008

एनएमसीई पर जल्द होगा कपास का वायदा

नई दिल्ली : देश की तीसरा सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) पहली बार कपास का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है। एनएमसीई के मैनेजिंग डायरेक्टर कैलाश गुप्ता ने बताया, 'हम अगले सप्ताह कपास का वायदा ट्रेडिंग शुरू करेंगे।' एक्सचेंज कॉन्ट्रैक्ट साइज और कारोबार से जुड़ी दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगा हुआ है। अभी एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर कपास का वायदा करोबार किया जाता है। एमसीएक्स पर पूरे साल एक ही कॉन्ट्रैक्ट चलता है, वहीं एनसीडीईएक्स के पास 3 कॉन्ट्रैक्ट हैं। इन दोनों एक्सचेंजों पर कपास की दो किस्मों वी-797 और शंकर कपास की ट्रेडिंग होती है, इसका रोजाना वॉल्यूम 200-500 लॉट का है। इस महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर अगले साल अप्रैल तक कपास की नई फसल बाजार में आएगी। ट्रेडरों के मुताबिक वर्ष 2008-09 में करीब 3.10 लाख गांठ कपास की पैदावार का अनुमान है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: