कुल पेज दृश्य

24 सितंबर 2008

मसालों के वायदा भाव में तेजी

नई दिल्ली : निर्यात और घरेलू मांग में तेजी के कारण कमोडिटी एक्सचेजों पर कई मसालों के वायदा भाव में तेजी रही। इसमें निर्यात मांग बढ़ने से जीरा में तेजी आई, वहीं धनिया और काली मिर्च में शॉर्ट कवरिंग के कारण तेजी देखी गई। सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग और हाजिर बाजार में कम आवक के कारण भी जीरा की वायदा कीमतों को समर्थन मिला। एनसीडीईएक्स में जीरा का सर्वाधिक सक्रिय अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 1.4 फीसदी चढ़कर 10,751 रुपए प्रति क्विंटल पर चला गया। इसमें 550 टन के लिए कारोबार हुआ। जीरे का नवंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.35 फीसदी चढ़कर 10,785 रुपए प्रति क्विंटल हो गया और इसमें 635 टन का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निर्यात और घरेलू मांग बढ़ने के साथ सौदों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली के चलते वायदा बाजार में जीरा की कीमतों में तेजी आई। वहीं, कम आवक और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों की शॉर्ट कवरिंग से काली मिर्च के वायदा भाव में तेजी आई। एनसीडीईएक्स में काली मिर्च का सर्वाधिक सक्रिय अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 13,320 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इस कॉन्ट्रैक्ट में 756 टन का कारोबार हुआ। इसी तरह से नवंबर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 13,581 रुपए प्रति क्विंटल हो गई, इसमें 888 टन का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारों से पहले मांग बढ़ने और आवक के कमजोर पड़ने से भी वायदा कीमतें प्रभावित हुई। एमसीएक्स पर शॉर्ट कवरिंग की वजह से धनिया के वायदा भाव में 1.43 फीसदी की तेजी आई। धनिया का अक्टूबर वायदा 1.43 फीसदी चढ़कर 8,425 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। वहीं, नवंबर वायदा 0.90 फीसदी चढ़कर 8,305 रुपए प्रति क्विंटल पर चला गया। विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से भी वायदा भाव को समर्थन मिला। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: