कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2008

पंजाब में धान के बंपर उत्पादन की आशा, खरीद शुरू

गेंहूं की बंपर फसल के बाद पंजाब में इस वर्ष धान की भी रिकार्ड पैदावार होने के पूर आसार हैं। पंजाब की मंडियों मंे आज से धान की सरकारी खरीद आरंभ होने से पहले ही मंडियों में 4.39 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है हालांकि पिछले वर्ष 29 सितंबर तक मंडियों में हुई आवक के मुकाबले यह मात्रा काफी कम है। इस वर्ष राज्य में धान की बुवाई देरी से होने के बाद सरकारी खरीद भी तीन दिन की देरी से आरंभ हुई है।धान की सरकारी खरीद आरंभ होने के अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन अजमेर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ के बावजूद इस वर्ष धान की फसल पिछले वर्ष से बेहतर होने के पूर आसार हैं। लक्खोवाल के मुताबिक राज्य में पिछले वर्ष 146.06 लाख मीट्रिक टन धान की फसल पैदा हुई थी जो कि इस वर्ष 150 लाख मीट्रिक टन से अधिक होने की पूरी संभावना है। उनके मुताबिक राज्य में इस बार फसल की मात्रा अधिक होने के साथ-साथ धान की क्वालिटी भी काफी अच्छी होगी और इस बार फसल को बीमारी लगने की संभावना भी काफी कम है। लक्खोवाल ने माना कि धान की कटाई और खरीद देर से आरंभ होने के चलते मंडियों में अब तेजी से एक साथ धान आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड ने धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए है। राज्य में मंडी बोर्ड के अधीन 1622 खरीद केंद्र है। धान की 1121 किस्म का निर्यात खोले जाने के विषय पर उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार कुल धान की फसल में से करीब 12 से 13 प्रतिशत रकबे में 1121 की फसल है परंतु इस बार इसके लिए चावल व्यापारियों द्वारा काफी कम दाम दिए जाने के चलते इसका निर्यात खोले जाने का लाभ किसान को नहीं मिल पा रहा। लक्खोवाल ने कहा कि पिछले वर्ष 1121 किस्म के लिए जहां 23क्क् रुपए प्रति क्विंटल का दाम किसानों को मिल रहा था, वहीं इस वर्ष सिर्फ 11क्क् से 12क्क् के बीच रह गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: