कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2008

फसल और उपभोक्ताओं के लिए खुशियों की सौगात लाई बारिश

नई दिल्ली September 20, 2008
दिल्ली व आस-पास के इलाकों में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है। किसानों का कहना है कि ऐसी बारिश फसलों को विशेषकर धान एवं गन्ने को बढ़ाने में मदद करती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक इस प्रकार की बारिश जारी रहेगी। किसानों के मुताबिक दिल्ली से सटे इलाकों में चाहे वह उत्तर प्रदेश का इलाका हो या फिर हरियाणा का, सभी जगहों पर मुख्य रूप से धान एवं गन्ने की खेती होती है। इन इलाकों में धान के किसान बारिश होने से पहले बोरिंग के जरिए रोजाना पानी पटा रहे थे। गाजियाबाद के किसान नरेश सिरोही कहते हैं, 'इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। खेतों को पानी भी मिल जा रहा है और किसानों को पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ रहे हैं।' उन्होंने बताया कि किसानों को बोरिंग के जरिए पानी पटाने के लिए 80 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।किसानों के मुताबिक ऐसी बारिश नुकसानदायक तब होती है जब फसल पक चुकी हो या पकने के कगार पर हो। इस मौसम में तो धान को पानी की सख्त जरूरत होती है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर तक 19.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी तो गुरुवार को 61.8 मिलीमीटर बारिश हुई। बुधवार को भी कमोबेश इतनी ही बारिश हुई। विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक इस प्रकार की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। सब्जियां हुईं सस्ती दिल्ली व आसपास के इलाके में तीन दिनों से हो रही बारिश से सब्जियों की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है उल्टा सब्जियां सस्ती हो गयी है। शुक्रवार की सुबह आजादपुर मंडी में सब्जियों की आवक पिछले सप्ताह के मुकाबले 50 फीसदी अधिक रही। आजादपुर मंडी में सब्जी के थोक विक्रेता बलबीर सिंह ने बताया कि बैगन, गोभी, भिंडी, परवल, घिया जैसी सब्जियों की कीमत पिछले पखवाड़े के मुकाबले आधी रह गयी है। भिंडी की थोक कीमत 10 रुपये प्रति किलोग्राम, बैगन 5 रुपये प्रति किलोग्राम और फूलगोभी 15 रुपये किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी है।उन्होंने बताया कि अधिकतर सब्जियों की आवक स्थानीय स्तर पर हो रही है। इसके अलावा राजस्थान, इंदौर एवं हरियाणा से भी सब्जियों की आपूर्ति हो रही है। बारिश के कारण किसान सब्जियों को खेतों में रखने के बजाए उसे बेचना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। सब्जी कारोबारियों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में अब सब्जियों के दाम चढ़ने के कोई आसार नहीं है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: