कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2008

सोना सात हफ्ते में सबसे महंगा

सिंगापुर: शेयर बाजारों में गिरावट और यूरो के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने का सीधा फायदा सोने को हो रहा है। यहां के बाजार में सोना मंगलवार को सात हफ्ते में सबसे महंगा बिक रहा है। सुबह के कारोबार में सोना प्रति औंस 908.80 डॉलर तक पहुंचा। सोने की कीमत में उतार चढ़ाव का आम तौर पर डॉलर की कीमत से सीधा रिश्ता रहता है। जब डॉलर कमजोर होता है तो सोने की खरीदारी बढ़ जाती है और साथ में सोने की कीमत भी बढ़ती है। दुनिया भर में लोग सोना को सबसे सुरक्षित निवेश में गिनते हैं। शेयर बाजार में गिरवाट के समय भी सोने की खरीदारी इसी वजह से बढ़ जाती है। जानकार कहते हैं कि अगले दो-तीन दिनों में सोने की कीमत में भारी उथलपुथल देखने को मिलेगी। सोने की कीमत में हाल में काफी हलचल रही है। दो हफ्ते पहले ही सोना 736 डॉलर तक गिर गया था, जो 11 महीने का सबसे निचला स्तर है। जबकि मार्च में सोना 1,030 के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू चुका है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: