कुल पेज दृश्य

23 अक्तूबर 2008

कच्चा तेल ने बनाया 16 महीने लोवेस्ट लेवल

न्यूयॉर्क: कच्चा तेल पिछले 16 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ पहुंचा है। हालांकि, एनर्जी डिपार्टमेंट का कहना है कि कच्चे तेल की सप्लाई 3.2 मिलि बैरल से बढ़ी है लेकिन इसका भी ट्रेडर्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा। दुनिया भर में फैली मंदी को देखते हुए OPEC के लिए क्रूड की कीमतों पर नियंत्रण रखना एक भारी चुनौती है। बुधवार को NYMEX पर क्रूड की दिसंबर डिलीवरी 5.43 डॉलर फिसलकर 66.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। कच्चे तेल में ये स्तर इससे पहले जून,2007 में देखा गया था। क्रूड का नवंबर कॉन्ट्रेक्ट 70.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह रिलीज की गई यू.एस इंवेंटरी रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि क्रूड की सप्लाई 3.2 मिलियन बैरल से बढ़ गई है। इसका मतलब ये हुआ कि रिफाइनरीज को क्रूड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, लगातार घटती मांग के चलते क्रूड की कीमत गिरती जा रही है, जिससे ट्रेडर्स खासे परेशान हैं। जुलाई, 2008 से अब तक क्रूड 50 परसेंट से भी ज्यादा गिर चुका है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: