कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2008

आर्थिक मंदी से कॉफी 2 महीने में 17 फीसदी सस्ती

लंदन : वित्तीय संकट का अंतरराष्ट्रीय कॉफी बाजार पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले 2 महीनों में कॉफी करीब 17 फीसदी सस्ती हुई है। इंटरनैशनल कॉफी ऑर्गनाइजेशन (आईसीओ) ने अपनी कॉफी मार्केट रिपोर्ट में बताया है कि वित्तीय संकट की वजह से कमोडिटी वायदा बाजार के कॉन्ट्रैक्ट्स से कारोबारी बड़ी संख्या में बाहर निकले हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉफी की कीमतों पर असर पड़ा है। आईसीओ ने कहा कि वित्तीय संकट की छाया में अक्टूबर में कॉफी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई है। इस वित्तीय संकट का बुरा असर लगभग सारी कमोडिटी के दामों पर पड़ रहा है। हालांकि, कॉफी मार्केट के फंडामेंटल में कोई बड़ा बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है, इसके बावजूद अक्टूबर के महीने में कॉफी की कीमतें काफी गिरी हैं। आईसीओ ने कहा कि कीमतों में गिरावट डिमांड और सप्लाई के असंतुलन की वजह से नहीं आई है। अक्टूबर में कॉफी की कीमतें 14.5 फीसदी गिरकर 108.31 अमेरिकी सेंट प्रति पाउंड पहुंच गई हैं। पिछले महीने में यह 126.69 क पाउंड 450 बराबर होता है। आईसीओ ने कहा कि सितंबर के बाद से कॉफी की कीमतों में अस्थिरता कुछ और बढ़ी है। यह अस्थिरता रोबस्टा किस्म की कीमतों में और भी ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट आई है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: