कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2008

खुदरा मांग निकलने से चढ़ने लगे सोने के भाव

विदेशी बाजारों में सोने के भाव में जोरदार तेजी आने और स्थानीय मांग अनायास तेज हो जाने के कारण दो दिनों के कारोबार में ही सोना 13000 के पार पहुंच गया है। पिछले सप्ताह शनिवार और इस सप्ताह सोमवार के कारोबार के दौरान सोने में करीब 870 रुपये की तेजी आई है। सोना अरसे बाद एक बार फिर 13 हजार का आंकड़ा पार कर गया। पिछले कुछ हफ्तों से चली आ रही सोने और चांदी की गिरावट सोमवार को अचानक उफान में बदल गई। सोमवार को सोने के भाव पिछले कुछ हफ्तों के सबसे उच्च स्तर पर नजर आए। सोना 870 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड बढ़त के साथ 13,270 रुपए प्रति दस ग्राम और साथ ही साथ चांदी 650 रुपए प्रति किलो ग्राम बढ़कर 16,900 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गया। भारत के त्योहारी मौसम में हुई जबरदस्त बढ़त के बाद से सोने में लगातार गिरावट बनी हुई थी जो कि अब लगन के मौसम में एक बार फिर बढ़ती मांग के रूप में सोमवार को नजर आई। सोना में 870 -1000 रुपए तक की तेजी आई। साथ ही साथ चांदी में तगड़ी तेजी रही।लंदन में सोना करीब तीन फीसदी बढ़कर 825 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले 16 अक्टूबर को सोना 824.9 से 826.9 डालर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था। दरअसल अमेरिकी सरकार द्वारा सिटी ग्रुप को दिवालिया होने से बचाने के लिए गए बड़े पैकेज की वजह से सोने के कारोबार को दम मिला है। घरेलू बाजार में सोने के भाव को समर्थन सहालगी मांग से भी मिल रहा है। शादी-विवाह के लिए सोने की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को अब लगने लगा है कि भाव इससे नीचे नहीं जाएंगे। इसी वजह से सोने की खरीदारी निकलने लगी है। सोने के भाव लंबे अरसे बाद 13 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आंकड़े को लंबे अरसे बाद पार कर पाया है। दूसरी ओर चंडीगढ़ में सोने के भाव एक हजार रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: