कुल पेज दृश्य

28 नवंबर 2008

कमोडिटी निवेश से जुड़े सवालों के जवाब

इस साल मुझे शेयर बाजार में निवेश से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। क्या ऐसे में मुझे कमोडिटी में निवेश करना चाहिए?- अनूप मल्होत्रा, वसंत विहार
देखिए, कमोडिटी में निवेश को शेयर बाजार का विकल्प नहीं माना जा सकता है। इसके अलावा किसी भी निवेश में मुनाफा और नुकसान कई चीजों पर निर्भर करता है। अगर आप कमोडिटी बाजार में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो आपको फ्यूचर्स बाजार में निवेश को स्टॉप लॉस के साथ करना चाहिए। कमोडिटी में निवेश करने से पहले फंडामेंटल, टेक्निकल और कमोडिटी चक्र के बारे में अच्छी तरह से पता कर लेना चाहिए। आपको मेटल, कृषि और दूसरे सभी कमोडिटी के बारे में निवेश से पहले जानकारी होनी चाहिए। अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो आपको स्पॉट-फ्यूचर्स आर्बि़ट्राज करना चाहिए। मुझे हाजिर बाजार में निवेश करना चाहिए या फिर फ्यूचर्स बाजार में?- रश्मि शर्मा, करोल बाग फ्यूचर्स कारोबार काफी लोकप्रिय है और यह आकर्षक भी है। इसमें जोखिम भी ज्यादा है। अगर आप वित्तीय अनुशासन में रहते हैं तो आपको फ्यूचर्स में कारोबार करना चाहिए। इसमें हमेशा स्टॉप लॉस को रखना चाहिए। साथ ही केवल उतनी ही रकम से कारोबार करना चाहिए जितनी आपके पास हो। स्पॉट बाजार में आने वाले दिनों में अच्छा कारोबार मिल सकता है। हालांकि, इस वक्त इस बाजार में ज्यादा कारोबार नहीं हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस वक्त कच्चे तेल की कीमतें 50-60 डॉलर प्रति बैरल के बीच चल रही हैं, ऐसे में क्या मुझे क्रूड ऑयल में निवेश करना चाहिए?-पवन दीवान, खारी बावली पहली बात फ्यूचर्स बाजार में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कीमतें ऊपर जा रही हैं या नीचे। चूंकि यह कारोबार डिलीवरी आधारित नहीं होता है ऐसे में आपको जब लगे कि कीमतें कम चल रही हैं तो आप खरीदारी कर सकते हैं और कीमतों के ऊपर होने पर आप बिकवाली कर सकते हैं। कमोडिटी फ्यूचर्स कारोबार में सबसे बड़ा फायदा यही है। जहां तक क्रूड ऑयल का सवाल है तो इस वक्त कीमतों के नीचे होने की सबसे बड़ी वजह मांग में कमी का होना है। हालांकि, दुनिया भर में वित्तीय संकट से निपटने के लिए सरकारें जो कोशिशें कर रही हैं, उससे तेल की मांग बढ़ेगी। कुल मिलाकर तेल का कारोबार काफी अच्छा है और इसकी कीमतों में खासा बदलाव देखा जाता है। क्या केवल एक या दो कमोडिटी में निवेश करना चाहिए या कमोडिटी निवेश को डायवर्सिफाई करना चाहिए? -संदीप कुमार, साकेत यह निवेश और कारोबारी अनुभवों से तय होता है। अगर आप कमोडिटी में निवेश की शुरुआत ही कर रहे हैं तो आपको केवल एक ही कमोडिटी में पैसा लगाना चाहिए। इससे आपको कमोडिटी कीमतों में बदलाव और जोखिम का पता चल सकेगा। मिसाल के तौर पर, बेस मेटल कीमतों का पता उनके स्टॉक से चलता है। कृषि कमोडिटी की कीमतों का भविष्य भी उत्पादन और मांग जैसी बातों से तय होता है। एक बार कमोडिटी कारोबार के बारे में बेहतर जानकारी हो जाने के बाद आप निवेश को डायवर्सिफाई कर सकते हैं। स्टील कीमतों में क्या फिर से उछाल आ सकता है। क्या इसमें निवेश किया जा सकता है?-विजय प्रकाश, राजौरी गार्डन स्टील कीमतों में आई गिरावट ने कारोबारियों को बेहतर मौका मुहैया कराया है। हालांकि, मांग में कमी के चलते अब कंपनियां उत्पादन में कमी कर रही हैं। अगले साल की पहली तिमाही के अंत तक स्टील कीमतों में उछाल आने की संभावना है। स्टील के अलावा आपको एनर्जी, सर्राफा, बेस मेटल और कृषि कमोडिटी के बारे में भी विचार करना चाहिए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: