कुल पेज दृश्य

21 नवंबर 2008

मसालों का निर्यात अक्टूबर में मात्रा में घटा, मूल्य में बढ़ा

भारत से इस साल अक्टूबर में 402.99 करोड़ रुपये के मसालों का निर्यात किया गया है जो कि पिछले साल इसी महीने के निर्यात मूल्य ब्त्तक्.9स्त्र करोड़ रुपये से नौ फीसदी ज्यादा है। हालांकि कुल निर्यात मात्रा के आधार पर इसमें कमी दर्ज की गई है। पिछले अक्टूबर में निर्यात जहां ब्फ्,भ्9भ् टन था वहीं इस बार यह घटकर फ्8,क्त्तक् टन रहा। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार इस बार मिंट उत्पाद, मसाला तेल, लाल मिर्च, काली मिर्च, जीरा तथा हल्दी का निर्यात किया गया। अप्रैल से अक्टूबर तक कुल ब्,क्8क्.फ्म् करोड़ रुपये के फ्,8भ्,म्स्त्रक् टन मसालों का निर्यात किया गया जबकि गत वर्ष की समान अवधि के दौरान फ्त्तक्क्.म्क् करोड़ रुपये के फ्,स्त्रस्त्र,ब्फ्म् टन मसालों का निर्यात हुआ था। कुल निर्यात में मसाला तेल, ओलियोरजिन तथा मिंट उत्पादों का हिस्सा भ्ख् फीसदी तथा मिर्च का हिस्सा फ्ख् फीसदी था। काली मिर्च का पिछले साल का निर्यात फ्फ्,8क्क् टन था जबकि इस बार निर्यात ख्भ्,त्तम्क् टन रहा। मलेशिया, इंडोनेशिया और श्रीलंका से मांग बढ़ने से इस साल लाल मिर्च तथा इसके उत्पादों के निर्यात में बढ़त देखी गई।इन देशों को निर्यात पिछले साल के ख्,फ्ख्,भ्फ्क् टन से बढ़कर ख्,फ्ख्,म्क्क् टन रहा। धनिया का निर्यात इस साल ख्ब् फीसदी बढ़कर ख्त्त,ख्क्क् रहा तथा इसका निर्यात मूल्य ख्ख्स्त्र.8क् करोड़ था, इसमें 9म् फीसदी की बढ़त रही। जीरा निर्यात त्तभ् फीसदी बढ़कर फ्स्त्र हजार टन रहा। इसका निर्यात मूल्य फ्स्त्र9.98 करोड़ रुपये था इसमें त्तख् फीसदी की बढ़त रही। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: