कुल पेज दृश्य

29 दिसंबर 2008

देश के पास दो साल का खाद्यान्न: पवार

28 दिसम्बर 2008वार्तादेहरादून। केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का कहना है कि देश में दो वर्ष की आवश्यकता के लिए खाद्यान्न उपलब्ध है। राज्यों को उनकी मांग के अनुसार तत्काल अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।पवार आज पन्तनगर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय कृषि विज्ञान केन्द्रों के तीसरे सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के प्रयास से देश की आजादी के बाद गत वर्ष सर्वाधिक कृषि उत्पादन हुआ है। उन्होंने वैज्ञानिको से कहा कि वे नए अनुसंधान तकनीक और बीजों को किसानों के खेतों तक ले जाकर उत्पादन दर को और बढ़ाने का प्रयास करें।पवार ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। नई तकनीक को किसानों तक पहुंचाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा देश में कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। देश के क्षेत्रफल के हिसाब से राज्यों में नवसृजित 28 जिलों तथा अन्य 50 बड़े जिलो में ऐसे और केन्द्र खोले जाने की योजना है। 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय कृषि योजना और छह हजार करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन स्थापित किया गया है। पवार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए जल प्रबंधन मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने तथा फसलों को बीमारी से बचाने पर जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: