कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2008

Nafed ने इंपोर्टेड पामोलिन ऑयल के लिये टेंडर मांगे

नई दिल्ली : पब्लिक सेक्टर की प्रमुख भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन लिमिटेड (नेफेड) ने 2,000 टन आयातित खाद्य तेल की बिक्री के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। नेफेड की टेंडर सूचना के अनुसार आरबीडी पामोलिन तेल के लिए बोली 24 दिसंबर को बंद होगी। आयातित आरबीडी पामोलिन तेल को 15 दिनों के अंदर कांडला, मंगलोर और पारादीप बंदरगाहों से उठाना होगा। सूत्रों ने बताया कि नेफेड ने खाद्य तेल की बिक्री के लिए हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निविदा जारी करने का निर्णय किया है। पब्लिक सेक्टर की प्रमुख नेफेड अपने भंडार को बाजार में बेचने तक उक्त प्रक्रिया को जारी रखेगी। मौजूदा समय में नेफेड के पास आरबीडी पामोलिन का लगभग 17,000 टन का भंडार है। केंद्र ने पब्लिक सेक्टर की ट्रेडिंग कंपनियों जैसे एमएमटीसी, एसटीसी, पीईसी और नेफेड से राशन की दुकानों से खाद्य तेल की आपूर्ति के लिए इसका आयात करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक एवं घरेलू बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य सरकार आयातित तेल की डिलीवरी लेने से इंकार कर रहे है और कह रहे हैं कि सब्सिडी के बावजूद इनकी कीमतें बाजार दर की तुलना में आकर्षक नहीं है। इसी लिए ट्रेडिंग एजेंसियां खुले बाजार में इसकी बिक्री के लिये निविदाएं आमंत्रित कर रही है। केंद्र सरकार ने जुलाई 2008 में राशन की दुकानों के जरिए किफायती दामों पर खाद्य तेल की आपूर्ति करने के लिए स्कीम को पेश किया। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: