कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2009

थोक के मुकाबले रिटेल चेन स्टोरों में दालें पचास फीसदी तक महंगी

भले ही थोक में दालें काफी सस्ती हो गई हों, लेकिन फुटकर में उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है। सस्ते दामों के सहारे उपभोक्ताओं को लुभाने वाली रिटेल कंपनियां भी दालों के मामले में उपभोक्ताओं को कोई खास राहत देने को तैयार नहीं दिखाई दे रही हैं। इन कंपनियों के रिटेल स्टोर पर पेचीदा स्कीमों के बीच उपभोक्ताओं के लिए यह तय करना भी खासा मुश्किल है कि दालें सस्ती हैं या फिर नहीं। कंपनियों की दालों के भाव भी दोहरे हैं। किसी स्कीम के साथ दालें सस्ती हैं लेकिन बिना स्कीम के दालें काफी महंगी हैं। थोक बाजार के मुकाबले इन स्टोरों पर दालें म्क् फीसदी तक महंगी बिक रही हैं। बात की जाए अगर रिटेल बाजार के सबसे बड़े खिलाड़ी रिलायंस फ्रेश की तो यहां हर दिन दालों के भाव बदलते हैं। बुधवार को दिल्ली के रिलायंस फ्रेश के एक आउटलेट में चना दाल के भाव 41 रुपये, अरहर दाल के 60 रुपये, मूंग छिल्का के 50 रुपये, मूंग बिना छिल्का के 56 रुपये, उड़द छिल्का के 50 रुपये व उड़द बिना छिल्का के 60 रुपये तथा मसूर दाल के 75 रुपये प्रति क्विंटल थे। स्टोर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हमारे यहां दालों के अलावा अन्य जिंसों के भाव भी नियमित रूप से बदलते रहते हैं। किसी खास तरह की स्कीम के अंतर्गत भावों में घट-बढ़ होती रहती है।इसी तरह से स्पैंसर रिटेल स्टोर पर चना दाल के भाव बगैर स्कीम 53 रुपये, स्कीम के साथ 45 रुपये, अरहर दाल के बगैर स्कीम 65 रुपये तथा स्कीम के साथ 59 रुपये, मूंग छिल्का सहित दाल के 59 रुपये (इसमें कोई स्कीम नहीं है), मूंग बिना छिल्का के भाव स्कीम के साथ 56 रुपये तथा बिना स्कीम के 62 रुपये, उड़द छिल्का वाली दाल के भाव बिना स्कीम 59 रुपये तथा स्कीम के तहत 49 रुपये, बिना छिल्का उड़द दाल के 61 रुपये (इसमें कोई स्कीम नहीं है) तथा मसूर दाल के भाव 66 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। स्कीम के बारे में पूछने पर रिटेल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि अगर ग्राहक चार-पांच किलो अलग-अलग तरह की दाल लेता है तो ही उसे छूट का फायदा मिलेगा। रिटेल के एक अन्य स्टोर बिग बाजार की बात करें तो यहां चना दाल के भाव 41 रुपये, अरहर दाल के 58 रुपये, मूंग छिल्का के 52 रुपये, मूंग बिना छिल्का के 58 रुपये, उड़द छिल्का के 60 रुपये तथा उड़द बिना छिल्का के 68 रुपये और मसूर के भाव 74 रुपये प्रति किलो हैं।दाल व्यापारी गौरी शंकर ने बताया कि दिल्ली थोक बाजार में चना दाल के भाव 29 से 30 रुपये, अरहर दाल के 48 से 50 रुपये, मूंग बगैर छिल्का के 41 से 42 रुपये, छिल्का सहित के 39 से 40 रुपये, उड़द छिल्का के भाव 32 से 38 रुपये और बिना छिल्का के 40 रुपये तथा मसूर दाल के भाव 48 से 50 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। दिल्ली थोक बाजार में साबूत दालों के भाव चना 2250 रुपये, अरहर 3175 रुपये, मूंग 3400 रुपये, उड़द 2700 रुपये तथा मसूर के भाव 4200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि आयातित दालों के भाव मुंबई में लेमन तुअर के 3400 से 3500 रुपये, उड़द के भाव 2600 से 2610 रुपये, मूंग के 3000 से 3200 रुपये व चने के भाव 2250 से 2275 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: