कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2009

रबी फसलों के समर्थन मूल्य घोषित

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने वर्ष 2008-09 की रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित कर दिये। पिछले साल रबी फसलों के एमएसपी की घोषणा अक्टूबर महीने के प्रथम पखवाड़े में ही हो गई थी। तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने का दम भरने वाली केंद्र सरकार ने जहां रबी तिलहनों की प्रमुख फसल, सरसों के एमएसपी में मामूली 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है वहीं सैफ्लावर की फसल के एमएसपी में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले साल प्रतिकूल मौसम से सरसों की पैदावार में भारी गिरावट आई थी जिसके कारण घरेलू मंडियों में पूरे साल सरसों के भाव तेज ही बने रहे। ऊंचे भावों को देखते हुए किसानों ने इस बार सरसों की बुवाई ज्यादा की है। एमएसपी में मामूली बढ़त और पैदावार में बढ़ोतरी को देखते हुए नये साल में सरसों किसानों को वाजिब दाम मिलने के आसार कम ही हैं।केंद्र सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 80 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1080 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 250 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था। जौ का एमएसपी 30 रुपये बढ़ाकर भाव 680 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।रबी में तिलहन की प्रमुख फसल सरसों के एमएसपी में मात्र 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर भाव 1830 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। सैफ्लावर का एमएसपी पिछले साल के 1650 रुपये प्रति क्विंटल पर ही रहेगा।दलहन की फसलों के एमएसपी में जरूर अच्छी बढ़ोतरी की गई है। रबी सीजन में दलहन की प्रमुख फसल चने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 130 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1730 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मसूर के एमएसपी में भी 170 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1870 रुपये प्रति क्विंटल तय किए गए हैं। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: