कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2009

हर कोई बेचना चाहता है सोना, खरीदार नदारद

मुंबई: गुरुवार को देश में गोल्ड के खरीदारों ने लगभग छुट्टी मना ली। डीलर्स और ट्रेडर्स का कहना है कि कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर होने की वजह से मांग पर बुरी मार पड़ी है। मुंबई में एक प्राइवेट बैंक से जुड़े डीलर का कहना है कि ऊंची कीमतों से गोल्ड की डिमांड और इंपोर्ट दोनों पर असर पड़ा है। उनका कहना है कि लोग सोने की कीमत घटकर 920 डॉलर प्रति औंस पर आने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को दोपहर सवा बजे एचडीएफसी बैंक में सोने (.999) का भाव 15,870 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इस समय बैंक से मिलने वाला सोना लोकल सोने से 200 रुपए प्रति ग्राम महंगा मिल रहा है। डीलरों के मुताबिक ये इस बात का संकेत है कि ट्रेडर्स गोल्ड में मुनाफाखोरी कर रहे हैं। दिल्ली में खेमका इंटरनेशनल के मयंक खेमका का कहना है कि इस समय बाजार में सारे लोग सिर्फ बेचना चाहते हैं और खरीदार नदारद हैं। कोई भी अपने स्टॉक में और सोना लाना नहीं चाहता और अनबिके माल को बाहर निकालना चाहता है। खेमका का कहना है कि 13,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खरीदारी करनी चाहिए। लेकिन मुंबई के जुगराज कांतिलाल एंड कंपनी के पार्टनर जितेंद्र कांतिलाल का कहना है कि कुछ सेलर इस उम्मीद में भी हैं कि सोना 16,500 पर पहुंच सकता है। इसलिए वो सोना बेच नहीं रहे हैं। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: