कुल पेज दृश्य

23 फ़रवरी 2009

ब्राइट नजर आ रहा है गोल्ड का फ्यूचर

नई दिल्ली: सोने ने शनिवार को फ्यूचर ट्रेडिंग (वायदा कारोबार)में तेजी का नया रेकॉर्ड बना डाला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स)पर सोने के वायदा सौदे 16349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तय किए गए। अब उम्मीद जताई जा रही है कि हाजिर (स्पॉट)कारोबार में भी सोना जल्द 16 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पर कर लेगा। हाजिर में शनिवार को इसकी कीमत राजधानी में 15650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जानकारों का कहना है कि सोने की फ्यूचर ट्रेडिंग ही रेकॉर्ड कीमत पर हो रही है, तो हाजिर बाजार में भविष्य में मंदी आने की उम्मीद कम है। क्यों आई तेजी: एससीएक्स कमोडिटी एक्सचेंज के एमडी जोसेफ मैसी का कहना है कि फ्यूचर ट्रे़डिंग में सोने में तेजी के दो प्रमुख कारण हैं। पहला वित्तीय बाजार में अनिश्चितता की स्थिति। दूसरा, डॉलर की तुलना में रुपये में कमजोरी की हवा। कारोबारियों को लगता है कि अगर रुपया ज्यादा कमजोर हो गया तो सोने का आयात और महंगा हो जाएगा। इस आशंका के कारण ज्यादा मात्रा में सोने के वायदा सौदे किए जा रहे हैं। चमका वायदा कारोबार: सरकार ने 2003 में सोने का वायदा कारोबार शुरू कराया था। उस समय कुल कारोबार का 70 परसेंट हाजिर में होता था, जबकि 30 परसेंट वायदा में। सुदामा वायदा डायमंड ज्वैलर्स के सीएमडी संजय गुप्ता के अनुसार अब इसका उलट हो गया है। 70 परसेंट से ज्यादा कारोबार वायदा में हो रहा है जबकि हाजिर में यह 20 से 30 परसेंट के करीब रह गया है। आखिर क्यों? जानकार इस कारण सोने के दाम बढ़ने के प्रति निवेशकों का विश्वास बताते हैं। कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड जी हरीश का कहना है कि आज की तारीख में इनवेस्टरों की सोच में सोना सबसे सेफ इनवेस्टमेंट हो गया है। जब तक इस सोच में बदलाव नहीं आएगा, सोने की चमक तेज होती रहेगी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: