कुल पेज दृश्य

21 फ़रवरी 2009

ऊंची कीमत देख लोग घर में रखा सोना बेच रहे हैं

मुंबई : देश में सर्राफा की कीमतें इस समय रेकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। दाम और अधिक चढ़ सकते थे लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि बढि़या कीमत मिलती देख लोग अपने पास रखा इस्तेमालशुदा सोना बेचने लगे हैं। सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है। इन दिनों लोग अपने पास रखा सोना बेचने में लगे हैं। अब वे सोने के सिक्के और बार भी बेचकर नकदी जुटा रहे हैं। दूसरी ओर निवेश सलाहकार अपने ग्राहकों को कुछ सोना अपने पास रखने को कह रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सर्राफा कीमतों की उड़ान आगे भी जारी रहेगी। सोने के दाम में बेतादाद इजाफे की वजह से आयात नाम मात्र को रह गया है। आयातित सोना इस्तेमालशुदा सोने की तुलना में 300-500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा पड़ रहा है। मुंबई के सर्राफा कंसल्टेंट भार्गव वैद्य ने बताया कि सोने का भाव आसमान पर पहुंचने के कारण आयातित सोना रिसाइकिल हो चुकी सुनहरी धातु की तुलना में करीब 1 फीसदी महंगा कोट किया जा रहा है। मुंबई के झावेरी बाजार में सोना बेचने-खरीदने वाली दुकान चेनाजी नरसिंहजी के अशोक जैन ने कहा, 'अगर हम बैंकों से सोना खरीदते हैं तो वह हमें टैक्स समेत 16,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिलेगा। सोने का बाजार भाव बाजार में मौजूद गहनों, सिक्कों, बार आदि के कारण करीब 500 रुपए कम है।' पिछले कुछ सप्ताहों में सोने के सिक्कों और कम कीमत वाले बार की बिक्री में भी तेजी आई है और कारोबार में शामिल लोगों ने इसकी पुष्टि की है। इसी बाजार की दूसरी दुकान जुगराज कांतिलाल एंड कंपनी के जितेंद्र जैन ने बताया, 'जनवरी से हमारा स्टोर हर दिन पांच से छह किलोग्राम सोना बेच रहा है, जब कीमत 13,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब थी।' इसके सबूत भी देखे जा सकते हैं, क्योंकि सुबह से ही स्टोर पर ग्राहक जुटने शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया, 'पिछले महीने जब सोने की कीमतों में उछाल आना शुरू हुआ तो हमारे कारोबार में भी नाटकीय बदलाव आया।' (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: