कुल पेज दृश्य

24 फ़रवरी 2009

स्टॉक लिमिट का असर: चीनी की कीमत लोअर सर्किट पर

नई दिल्ली: चीनी की फ्यूचर प्राइस आज तीन परसेंट की गिरावट के साथ लोअर सर्किट को छू गई। सरकार ने ये फैसला किया है कि है चीनी की कीमतों में तेजी को रोकने के लिए टेर्डर्स की स्टॉक लिमिट तय की जाएगी। यानी अब सरकार ये तय करेगी कि कोई ट्रेडर एक समय में कितनी चीनी रख सकता है। इसका असर चीनी की कीमत पर दिख रहा है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का मार्च कॉन्ट्रेक्ट 3 परसेंट गिरकर लोअर सर्किट 2,123 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। उसी तरह चीनी का अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट तीन परसेंट की गिरावट के साथ 2,162 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। मई कॉन्ट्रेक्ट में भी 2.32 परसेंट की गिरावट रही। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शुगर पर स्टॉक लिमिट लगाने से चीनी की जमाखोरी रुकेगी और बाजार में चीनी की मौजूदगी बढ़ेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने कल ये तय किया था कि चार महीने के लिए चीनी पर स्टॉक लिमिट लगाई जाए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: