कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2009

डीएपी की सुलभता के लिए इफको व फॉस्कैम में समझौता

देश में डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इंडियन फामर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको), आईपीएल और फॉस्फेट केमिकल्स एक्सपोर्ट एसोसिएशन, इंक (फॉस्कैम) ने एक समझौता किया है। इस करार के तहत फॉस्कैम 12.5 लाख टन डीएपी की आपूर्ति करेगा। यह आपूर्ति अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के अनुसार की जाएगी। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि एक मार्च से अगले साल 28 फरवरी के बीच 12.5 लाख टन डीएपी के ऑफटेक का करार किया गया है। करार की अवधि को दोनों पार्टियों की पारस्परिक सहमति पर आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इफको पिछले 40 साल से भारतीय किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि यह करार डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में मिट्टी के लिए डीएपी अति महत्वपूर्ण उर्वरक है जो अब भारतीय किसानों को वर्षभर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा सकेगा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: