कुल पेज दृश्य

28 फ़रवरी 2009

खरीदारों की बेरूखी से सोने में गिरावट जारी

नई दिल्ली : फुटकर कारोबारियों और आभूषण निर्माताओं द्वारा खरीदारी से हाथ खींच लेने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी मंदी का दौर जारी रहा। दिल्ली में सोने के भाव में 50 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 15,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। विदेशों से मंदी की खबरों के बीच चांदी के भाव भी 450 रुपये की गिरावट के साथ 21,450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए।लंदन में सोना में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। सितंबर के बाद की यह सबसे बड़ी गिरावट है। 18 फरवरी को यह 1006.20 डालर प्रति आउंस को छू गया था। बाजार सूत्रों के अनुसार ऊंची कीमत होने के कारण फुटकर कारोबारियों और आभूषण निर्माताओं ने खरीदारी से हाथ खींच लिए हैं। चांदी तैयार के भाव 450 रुपये के नुकसान के साथ 21,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 830 रुपये की गिरावट के साथ 21,660 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 50-50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 15,300 रुपये और 15,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: