कुल पेज दृश्य

19 मार्च 2009

दालों पर सीमा शुल्क की छूट अवधि 1 साल के लिए बढ़ी

नई दिल्ली 03 18, 2009
घरेलू बाजार में दालों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने इस पर सीमा शुल्क छूट की अवधि आज बढ़ा दी।
काबुली चने को छोड़कर दाल की सभी किस्मों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
बैठक के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं को बताया कि आयातित दालों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 6 महीने और वितरित करने का भी फैसला किया गया है।
चिदंबरम ने बताया कि दालों के आयात पर शून्य शुल्क की रियायत को 31 मार्च 2009 से आगे एक साल और बढ़ाने का फैसला आज किया गया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने काबुली चना को छोड़कर दालों की अन्य सभी किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: