कुल पेज दृश्य

25 मार्च 2009

शेयर बाजार में तेजी से सोने और चांदी को लगा झटका

नई दिल्ली : सोने में मंगलवार को 230 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 15,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जारी तेजी से निवेशकों ने सोने के बजाय शेयरों का रुख किया। विदेशी बाजारों में सोने के गिरने की वजह से भी सोने में बिकवाली देखने को मिली। लंदन में सोने में 6.97 डॉलर की कमी देखने को मिली और यह 932.53 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया, जबकि चांदी 0.8 परसेंट गिरकर 13.59 डॉलर प्रति आउंस पर चली गई। अमेरिकी सरकार द्वारा बैंकों को बेकार संपत्तियों से उबारने के लिए पैकेज की उम्मीदों के मद्देनजर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। शादी और फेस्टिवल सीजन के न होने से घरेलू बाजार में चांदी में भी कमजोरी देखने को मिली। चांदी में 400 रुपये की कमी रही और यह 22,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। जबकि चांदी के सिक्कों में 100 रुपये की गिरावट रही और इसके भाव 28,300 (खरीद)और 28,400 (बिक्री) प्रति सैकड़ा रहे। स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर में 230-230 रुपये की गिरावट रही और ये क्रमश: 15,300 और 15,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: