कुल पेज दृश्य

27 मार्च 2009

उत्पादन बढ़ाएगी नाल्को

भुवनेश्वर 03 26, 2009
अंतरराष्ट्रीय एल्युमीनियम बाजार मंद पड़ने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नैशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) इस साल के मई महीने तक अपनी क्षमता 1.15 लाख टन और बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
यह कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में 33.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। नाल्को के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सीआर प्रधान ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि दूसरे चरण की विस्तार योजना के तहत 4091 करोड़ रुपये का संयंत्र बनकर तैयार होने को है।
हमारी एल्युमिनियम उत्पादन क्षमता अब करीब दो महीने के भीतर 3.45 लाख टन से बढ़कर 4.60 लाख टन हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नई क्षमता का करीब आधा, 55,000 टन का उत्पादन इस माह के अंत तक अंगुल संयंत्र में 120 नए स्मेल्टिंग पॉट्स के माध्यम से होने लगेगा।
उसके बाद इस विस्तार योजना में 240 स्मेल्टिंग पॉट्स और जोड़ने की योजना है, जिसका काम मई तक पूरा कर लिया जाएगा। एल्युमीनियम के उत्पादन लागत में पॉवर की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत होती है।
नए स्मेटिंग पॉट्स के लिए कंपनी ने कैप्टिव पॉवर प्लांट की 9वीं इकाई लगा रही है, जिसकी क्षमता 120 मेगावाट की है। यह काम अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा। इस समय कंपनी के पास बिजली उत्पादन की 8 इकाइयां हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 120 मेगावाट की है (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: