कुल पेज दृश्य

23 अप्रैल 2009

बढ़ा पाकिस्तानी सीमेंट का आयात

नई दिल्ली 04 22, 2009
पाकिस्तान से होने वाले सीमेंट आयात ने फिर गति पकड़ ली है और इस समय सामान्य मासिक स्तर पर करीब 60,000 टन सीमेंट का आयात भारत में हो रहा है।
जनवरी-फरवरी के दौरान रुपये के कमजोर होने और संरक्षण शुल्क (सीवीडी) लगाए जाने के चलते आयात में खासी कमी आ गई थी। जनवरी में आयात गिरकर 11,000 टन रह गया। अगर दीर्घावधि के लिहाज से देखें तो सीमेंट का आयात जारी रहेगा, क्योंकि आयातित सीमेंट घरेलू सीमेंट के उत्पादन लागत से 10 प्रतिशत सस्ता है।
पाकिस्तान से सीमेंट के आयात की शुरुआत 2007 में हुई थी, उसके बाद से पाकिस्तानी कंपनियों ने कुल 12,42,588 टन सीमेंट भारत में भेजा। हालांकि 2000 लाख टन की कुल घरेलू खपत का 1 प्रतिशत भी नहीं है। इस तरह से पाकिस्तान से आने वाले सीमेंट का भारतीय कंपनियों पर आंशिक असर होता है, लेकिन सस्ते आयात से निश्चित रूप से अमृतसर और मुंबई के बाजारों पर प्रभाव पड़ता है।
अमृतसर में आयातित सीमेंट 220-225 रुपये प्रति बोरी (50 किलो) के हिसाब से बिक रहा है, जबकि घरेलू सीमेंट 245-250 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से। अमृतसर के एक आयातक ने कहा कि रुपये के कमजोर होनो और सरकार द्वारा सीवीडी लगा देने से आयात में कोई आकर्षण नहीं बचा था। लेकिन पाकिस्तानी सीमेंट कंपनियों ने कीमतों में 10-54 डॉलर प्रति टन की कमी कर दी, जिससे आयात जारी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: