कुल पेज दृश्य

27 अप्रैल 2009

अक्षयतृतीया के दिन सोने ने दिखाई तेजी

मुंबई: कमजोर रुपए और अक्षयतृतीया पर सोने की अच्छी खरीदारी की वजह से सोने में आज लगातार पांचवें दिन भी तेजी है। भारत में सोने का इंपोर्ट डॉलर में होता है और रुपए की कमजोरी से सोना मजबूत होता है। सोने का अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 11.26 बजे 0.72 परसेंट ऊपर 14,730 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। इससे पहले के चार कारोबारी दिनों में सोना 2.3 परसेंट चढ़ चुका है। सोने में मौजूदा तेजी की एक वजह चार्ट पर आधारित खरीदारी भी है। महत्वपूर्ण रेसिस्टेंट लेवल के तेजी से टूटने से निवेशकों को लग रहा है कि सोने में तेजी का दौर लौट रहा है। शेयर मार्केट का निगेटिव सेंटिमेंट भी सोने को मजबूती दे रहा है। 11.26 बजे एमसीएक्स पर गोल्ड का जून और अगस्त कॉन्ट्रेक्ट 106 रुपए बढ़कर 14,730 और 14,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: