कुल पेज दृश्य

27 अप्रैल 2009

आलू बीज आपूर्तिकर्ता कंपनी का लाइसेंस निरस्त

जालंधर 04 27, 2009
पंजाब के आलू उत्पादकों के विरोध को देखते हुए सरकार ने आलू बीज आपूर्तिकर्ता बहुराष्ट्रीय कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
किसानों का आरोप था कि कंपनी के बीज के प्रयोग से उनकी फसलें खराब हो गईं हैं। किसानों के आरोप के बाद राज्य सरकार ने चंडीगढ़ की कंपनी टेक्निको एग्री साइंसेज लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त करने का फैसला किया है।
कॉनफेडरेशन आफ पोटैटो सीड फार्मर्स के सचिव जंग बहादुर सिंह सांघा ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि खराब बीज की आपूर्ति के चलते हमारे विरोध को देखते हुए सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि देश भर के कुल आलू बीज की मांग का 85 प्रतिशत इस इलाके से पूरा होता है। फसलों के खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और बीज उत्पादकों की साख भी गिरी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: