कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2009

बीटी कॉटन का हाइब्रिसाइड लॉन्च करेंगे माहिको मोनसैंटो

कोलकाता: माहिको मॉनसैंटो बायोटेक (इंडिया) लिमिटेड ने राउंडअप रेडी फ्लेक्स (आरआरपी) ब्रांड नाम से बीटी कॉटन का हाइब्रिसाइड लॉन्च करने का प्रोग्राम तैयार किया है। इसे हाल ही में कंपनी ने विकसित किया है। माहिको मोनसैंटो बायोटेक अमेरिकी एग्री बायोटेक कंपनी मोनसैंटो और महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स कंपनी लिमिटेड (माहिको) का 50:50 फीसदी का संयुक्त उद्यम है। आरआरपी मोनसैंटो के एग्रीकल्चर हाइब्रिसाइड्स के फ्लैगशिप ब्रांड राउंडअप का ही हिस्सा है। आरआरपी कॉटन की बोल्गार्ड किस्म में घास फूस को रोकने में काफी मददगार है। बीटी कॉटन के लिए खास तौर पर तैयार किए गए हाइब्रिसाइड को कमर्शल तौर पर घरेलू बाजार में लॉन्च करने से पहले अनिवार्य कदम के तौर पर कंपनी ने देश के कई हिस्सों में इसका फील्ड ट्रायल किया है। इसका कमर्शल लॉन्च करने में कुछ वक्त लग सकता है, क्योंकि भारत में इस बारे में काफी सख्त नियामक कानून हैं। मॉनसैंटो के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहला आरआरएफ साल 2012-13 में ही लॉन्च हो पाएगा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: