कुल पेज दृश्य

21 अप्रैल 2009

एमसीएक्स में आलू ने अपर सर्किट को छुआ

मुंबई April 20, 2009
सटोरियों द्वारा अपने भंडार को पूरा करने के बीच आज वायदा बाजार में आलू की कीमतें चार फीसदी बढ़कर अपर सर्किट को छू गई।
पिछले दो कारोबारी दिनों में आलू की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि आपूर्ति कमजोर पड़ने और हाजिर बाजारों में मांग में आई तेजी से वायदा बाजार में आलू की कीमतों को समर्थन मिला।
एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी वाला सौदा चार फीसदी बढ़कर 998.30 रुपए प्रति 100 किलोग्राम के अपर सर्किट को छू गया। इसमें तीन लाट के लिए कारोबार हुआ। जून सौदा 3.10 फीसदी बढ़कर 976.90 रुपए प्रति 100 किलोग्राम पर पहुंच गया जिसमें 73 लाट के लिए कारोबार हुआ।
वायदा बाजार में आलू का मई सौदा 2.06 फीसदी बढ़कर 892 रुपए प्रति 100 किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 303 लाट के लिए कारोबार हुआ। आलू का थोक मूल्य 6 रुपए से 6.50 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है। चीन और रूस के बाद भारत आलू की पैदावार करने वाला तीसरा विशालतम देश है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: