कुल पेज दृश्य

22 मई 2009

माल भाड़ा दरों का सूचकांक 47 फीसदी बढ़ा

मुंबई May 21, 2009
दुनिया भर के माल भाड़े दरों का सूचकांक बाल्टिक ड्राई इंडेक्स सात महीनों के सबसे ऊंचे स्तर 2605 अंक पर पहुंच गया है।
इस महीने सूचकांक को 47 फीसदी तक की बढ़त मिली है इससे उम्मीद जगी है कि शिपिंग कंपनियों को फायदा होगा जिनको इस महीने बहुत माल ढोने का काम मिल चुका है।
इस महीने बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर देश की दूसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मर्केटर लाइन्स के स्टॉक में 51 फीसदी का इजाफा हुआ और एक शेयर 51.65 रुपये हो गया।
एस्सार शिपिंग और ग्रेट इस्टर्न शिपिंग को क्रमश: 53.29 फीसदी और 20 फीसदी की बढ़त मिली और इस अवधि में एक शेयर 64 रुपये और 246.2 रुपये तक के हो गए। इसी समान अवधि में सेंसेक्स को 25.4 फीसदी तक का मुनाफा हुआ और यह 14302 अंक हो गया।
एस्सार शिपिंग के कार्यकारी अधिकारी ए आर रामाकृष्णन का कहना है, 'उद्योगों से स्टील की खपत के कुछ संकेत मिल रहे हैं मसलन ऑटोमोबाइल सेक्टर से मांग बढ़ रही है इसकी वजह से माल भाड़े की दरों में पुनर्जीवित हो रही हैं। एस्सार शिपिंग के पास 26 जहाज के बेड़े में से जिसमें टैंकर और छोटे कैरियर्स के अलावा माल ढ़ोने के लिए 8 बड़े कैरियर्स हैं।'
ज्यादा मात्रा में माल ढोने वाले कै रियर्स की परिचालन लागत 4,000-4,500 रुपये है और मौजूदा मालभाड़े की दर पर इसे चलाना मुश्किल है। पिछले साल 20 मई को सूचकांक अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 11,793 पर पहुंच गया लेकिन वैश्विक मंदी की वजह से इसमें गिरावट आने लगी।
स्टील उत्पादकों ने उत्पादन में कटौती करनी शुरू की और यह दिसंबर में 22 साल के सबसे निचले स्तर 663 अंक पर पहुंच गया। आर्सेलर मित्तल ने भी उस अवधि में अपने माल की खेप के अनुबंध को तोड़ दिया था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: