कुल पेज दृश्य

27 मई 2009

चीनी का वायदा कारोबार बंद

नई दिल्ली May 27, 2009
जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग ने आज तत्काल प्रभाव से चीनी के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है।
फिलहाल यह प्रतिबंध 31 दिसंबर 2009 तक ही लगाया गया है। नियामक की इस कार्रवाई का मकसद सट्टेबाजी के कारण चीनी की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी को रोकने के लिए किया गया है। महंगाई को मापने वाले थोक मूल्य सूचकांक में चीनी का काफी वजन है।
आयोग के निदेशक अनुपम मिश्रा ने बताया, 'हमने तुरंत प्रभाव से चीनी के वायदा कारोबार को स्थगित कर दिया है। कोई नया चीनी अनुबंध शुरू नहीं किया जाएगा और चालू अनुबंध में अब कोई नया कारोबार नहीं होगा।' इससे पहले पिछले हफ्ते ही आयोग ने गेहूं का वायदा कारोबार फिर शुरू किया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: