कुल पेज दृश्य

27 मई 2009

वायदा कारोबार पर रोक का असर, चीनी के जून फ्यूचर्स पर लगा लोअर सर्किट

मुंबई: चीनी के वायदा कारोबार पर लगी रोक की वजह से फ्यूचर मार्केट में चीनी की कीमत आज लुढ़क गई है। चीनी के जून फ्यूचर्स आज सुबह कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के अंदर 3 परसेंट के लोअर सर्किट को छू गया। सुबह 10.12 बजे चीनी का जून फ्यूचर्स 3 परसेंट की गिरावट के साथ 2,238 रुपए प्रति क्विंटल पर था। दरअसल कल कमोडिटी मार्केट रेग्युलेटर फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) ने चीनी के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने का फैसला किया। चीनी की कीमतों में तेजी को रोकने के मद्देनजर एफएमसी ने यह फैसला किया। फारवर्ड मार्केट्स कमीशन के डायरेक्टर अनुपम मिश्रा ने मुंबई से फोन पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चीनी के वायदा कारोबार पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस साल 31 दिसंबर तक न तो कोई शुगर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया जाएगा और न जारी कॉन्ट्रैक्ट में कोई फ्रेश पोजिशन ली जा सकेगी। गौरतलब है कि हाल में सरकार ने गेहूं के वायदा कारोबार पर से पाबंदी हटाने का फैसला किया है। गेहूं के वायदा कारोबार पर पिछले ढ़ाई साल से पाबंदी लगी हुई थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: