कुल पेज दृश्य

29 मई 2009

कोलंबिया में भारतीय मसालों के लिए बाजार की तलाश

इस सीजन में भारत का मसाला निर्यात पिछले साल के स्तर पर ही रहने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ लैटिन अमेरिका के बाजार में भारतीय मसालों की मांग बढ़ाने के मकसद से इंडियन स्पाइस बोर्ड कोलंबिया में होने वाली एक प्रदर्शनी में भाग लेने जा रही है। बीते साल भारत ने 4.25 लाख टन मसालों का निर्यात किया था। इस साल मसाला निर्यात में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। वैश्विक मंदी की वजह से मसालों की मांग नहीं बढ़ी। स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी. जे. कुरियन ने कहा कि हमें यह पता नहीं कि मंदी का कितना असर कारोबार पर पड़ने वाला है। इस साल के कारोबार की बावत उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पिछले साल के निर्यात स्तर को बनाए रखने में हमें कामयाबी मिलेगी। उधर मसाला बोर्ड निर्यात को बढ़ाने और भारतीय मसाले को नए बाजार मुहैया कराने की कवायद के तहत कोलंबिया में लगने वाली एक प्रदर्शनी में भाग लेने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कोलंबिया के बगोटा में 16 से 26 जुलाई के बीच लगने वाली है। यह कोलंबिया का बड़ा आयोजन और इस मौके पर बोर्ड भारतीय क्षमता का प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मौके पर भारतीय मसालों की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। कोलंबिया में भारतीय दूतावास बोर्ड के प्रतिनिधियों का वहां के आयातकों, डीलरों और कारोबारियों के साथ बैठक तय कराने की कोशिश कर रहा है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: