कुल पेज दृश्य

26 जून 2009

आलू वायदा पर 20 फीसदी स्पेशल मार्जिन

आलू वायदा में हो रही सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज ने आलू वायदा पर 20 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया है। दोनों एक्सचेंजों द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह दर 27 जुलाई से लागू होगी। पिछले महीने भी दोनों ही एक्सचेंजों ने आलू वायदा पर पांच फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया था। एक्सचेंजों के मुताबिक नया मार्जिन आलू के आगरा और तारकेश्वर दोनों ही किस्मों पर लगेगा। जिसे नकद में लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस साल के दौरान आलू वायदा भाव में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है। मौजूदा समय में आलू वायदा करीब 1,170 रुपये प्रति क्विंटल है। जनवरी में इसका भाव करीब 510 रुपये प्रति क्विंटल था। विश्लेषकों का कहना है कि पश्चिमी बंगाल में आलू का उत्पादन घटने के बाद वायदा बाजार में इसके भाव तेजी बढ़ने लगे। आलू उत्पादन में पश्चिमी बंगाल प्रमुख राज्य राज्य है। देश में इस साल आलू का उत्पादन 26 लाख टन रहने का अनुमान है। दूसरी ओर बाजार के कारोबारियों का कहना है कि वायदा कारोबार में सट्टेबाजों को आलू के भाव चढ़ाने का मौका मिल गया। जिसकी उन्हें बड़ी शिद्दत से तलाश थी। बेशक पश्चिमी बंगाल में आलू के उत्पादन में कमी आई है लेकिन देश के कुल उत्पादन में कोई कमी नहीं आई है। आलू के सबसे बड़े उत्पादक उत्तर प्रदेश में पैदावार पिछले साल से काफी ज्यादा रही। हाजिर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि वायदा में आलू के भाव लगातार बढ़ने से हाजिर में भी भाव बढ़ रहे हैं। जबकि उत्पादन और सुलभता सामान्य होने से ऐसी तेजी आने अप्रत्याशित है। कमोडिटी एक्सचेंजों ने इस विरोध को देखते हुए वायदा व्यापार आयोग के निर्देश पर आलू वायदा पर दुबारा स्पेशल मार्जिन लगाने का फैसला किया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: