कुल पेज दृश्य

25 जून 2009

अनुमान से कम होगा चीनी उत्पादन

मुंबई: अगले सीजन में भारत में चीनी का उत्पादन पिछले अनुमान से भी कम रहने की आशंका है। बुधवार को इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉनसून में देर के कारण 2009-10 में 1.75-1.85 करोड़ टन चीनी उत्पादन होगा, जो पहले बताए गए अनुमानों से कम है। उल्लेखनीय है कि पहले के अनुमानों के मुताबिक इस दौरान 2 करोड़ टन चीनी उत्पादन की बात कही जा रही थी। महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश नैकनावरे का कहना है, 'मेरे अनुमान से मॉनसून में देर और कम बरसात के कारण अगले सीजन में चीनी का उत्पादन 1.75-1.85 करोड़ टन के बीच रहेगा।' हालांकि चीनी उद्योग को पहले 2 करोड़ टन चीनी उत्पादन की उम्मीद थी। उल्लेखनीय है कि 2008-09 में देश में कुल 1.47 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: