कुल पेज दृश्य

31 जुलाई 2009

अगस्त के लिए 16.5 लाख टन चीनी कोटा जुलाई से ज्यादा

केंद्र सरकार ने अगस्त महीने के लिए 16.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए जुलाई के मुकाबले अगस्त के लिए कोटे में बढ़ोतरी की गई है। जुलाई के लिए 14.9 लाख टन का कोटा जारी किया गया था। ज्यादा कोटा आने से दिल्ली थोक बाजार में गुरुवार को चीनी की कीमतों में 20 रुपये की गिरावट आकर एम ग्रेड चीनी के भाव 2635-2640 रुपये और एस ग्रेड चीनी के भाव 2600 से 2610 रुपये प्रति रह गए। इस दौरान एक्स फैक्ट्री चीनी के दाम 2500 से 2520 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस समय फुटकर बाजार में चीनी 27-29 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार चीनी की कीमतों पर नजर रखे हुए हैं।खुले बाजार में अगर जरूरत हुई तो सरकार अतिरिक्त कोटा भी जारी कर सकती है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों चीनी की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी के दाम 18.81 सेंट प्रति पाउंड थे जबकि 29 जुलाई को इसके दाम बढ़कर 19.09 सेंट प्रति पाउंड हो गए। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के मुताबिक चालू सीजन में देश में 42.50 लाख हैक्टेयर में गन्ने की बुवाई हुई है जो पिछले साल की समान अवधि के 43.79 लाख हेक्टेयर से कम है। चालू सीजन में देश में चीनी के उत्पादन में आई भारी कमी के कारण केंद्र सरकार ने मिलों को शुल्क मुक्त रॉ शुगर के आयात की अनुमति दी हुई है।उद्योग के सूत्रों के मुताबिक अभी तक करीब 25 लाख टन रॉ शुगर के आयात सौदे हो चुके हैं तथा इसमें से करीब 18-19 लाख टन भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा सरकारी कंपनियां 1.15 लाख टन चीनी के आयात अनुबंध कर चुकी हैं तथा इसमें से करीब 55,000 टन चीनी का आयात भी हो चुका है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सरकारी कपंनियों एमएमटीसी, पीईसी और एसटीसी के माध्यम से दस लाख टन चीनी आयात करने का फैसला किया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: