कुल पेज दृश्य

24 जुलाई 2009

सोना हुआ महंगा तो चमका फ्यूजन गहनों का कारोबार

मुंबई: सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और ऐसे में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों की तादाद घटने लगी है। इसे देखते हुए अब पिछले वर्ष 10 ग्राम सोने की औसत कीमत 12,147 रुपए थी, जो इस वर्ष 20 फीसदी बढ़कर 15,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर पहुंच गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुमान के अनुसार मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में मांग पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 83 फीसदी गिरकर 17.7 टन पर पहुंच गई। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन विनोद हायाग्रिव ने बताया, 'कुछ कंपनियां हीरे के गहनों में भी स्टील, टाइटेनियम और टंगस्टन का इस्तेमाल कर रही हैं।' विनोद का कहना है कि ये धातुएं सोने के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल नहीं की जा सकतीं लेकिन कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में इन्हें शामिल कर रही हैं। विनोद का ज्वैलरी आउटलेट सी कृष्नय्या चेट्टी एंड संस भी स्टील में जड़े हीरों के गहनों की पेशकश कर रहा है। इनमें हीरे के एक से लेकर 40 पीस तक जड़े होते हैं। विनोद ने बताया कि ऐसे डिजाइनर गहनों की कीमत 3,500-15,000 रुपए के बीच है। 'चेन एंड चेंस' नाम से गोल्ड चेन चलाने वाला मुंबई का केटी ग्रुप भी जल्द ही 'अरमा' ब्रांड नाम से फ्यूजन ज्वैलरी लान्च करने जा रहा है। केटी ग्रुप के चीफ ऑरेटिंग ऑफिसर तेजस सोनी ने बताया कि इन गहनों में 316 एल (लो कार्बाइड) स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा। मुंबई के झावेरी बाजार के अधिकतर ज्वैलर रंगीन स्टोन से सजे कम वजन वाले गहनों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इनका कहना है कि इससे सोने की मात्रा घट जाती है और कीमत कम रखने में मदद मिलती है।(ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: