कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2009

इस हफ्ते सोना 16,000 रुपये के आसपास रहेगा

नई दिल्ली : सोने की कीमतों में इस सप्ताह भी तेजी जारी रहने के आसार हैं और इसके 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी का ट्रेंड और घरेलू बाजार में सोने की मांग की वजह से इसमें मजबूती जारी रहने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल्स राजेश जैन कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि इस हफ्ते सोने के 15,50-16,000 प्रति 10 ग्राम के बीच रहने की संभावना है। अमूमन सोना और डॉलर का ट्रेंड एक दूसरे के उलट होता है। डॉलर में जैसे-जैसे गिरावट होती है, कई निवेशक और केंद्रीय बैंक सोने को निवेश का सुरक्षत जरिया मानकर इसे इकट्ठा करने लगते हैं, जिससे इसकी मांग में इजाफा होने लगता है।
जैन का कहना है कि पिछले हफ्ते सोने में मजबूती की वजह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा अपने कुल सोने का आठवां हिस्सा बेचने पर विचार किए जाने की खबर थी। इसकी कुल कीमत 13 अरब डॉलर आंकी जा रही है और खबर है सोने की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल मुद्रा कोष गरीब देशों को लोन बांटने में करेगा। रेलिगेयर कमोडिटीज के एनर्जी और मेटल्स के इनचार्ज सोमनाथ डे कहते हैं कि सोने में यह तेजी दिवाली तक जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजारों में बढ़ती मांग सोने की तेजी को बनाए रखेगी, जबकि डॉलर की तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,010 डॉलर प्रति आउंस से ऊपर कारोबार करने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते मल्टी कमोडिटी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अक्टूबर वायदा 15,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि ग्लोबल मार्केट्स में यह 1,006 डॉलर प्रति आउंस रहा था। (इत हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: