कुल पेज दृश्य

19 सितंबर 2009

चीनी का बाकी स्टॉक 40 लाख टन होगा

देश में रॉ शुगर का आयात 30 सितंबर तक 24 लाख टन तक रह सकता है। केंद्रीय खाद्य सचिव अल्का सिरोही ने गुरुवार को बताया कि देश में 30 सितंबर को समाप्त हो रहे मार्केटिंग वर्ष के दौरान चीनी (व्हाइट शुगर) के आयात का आंकड़ा 2,00,000 टन तक पहुंचने की उम्मीद है। सिरोही ने बताया कि अक्टूबर से शुरू हो रहे नए मार्केटिंग वर्ष की शुरूआत में रॉ शुगर और चीनी का कुल बकाया भंडार 40 लाख टन होगा। उल्लेखनीय है कि देश में इस सितंबर में समाप्त हो रहे मार्केटिंग वर्ष में 150 लाख टन चीनी उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि इसके पहले 263 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। सिरोही ने बताया कि देश में नए वर्ष में भी आयात करने की जरूरत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में हर साल 220 लाख टन से 230 लाख टन चीनी की खपत होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू बाजार में चीनी की आवक बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं। बीते 10 दिनों के अंदर चीनी की कीमतों में 10 फीसदी की गिरावट आई है। सिरोही ने कहा कि सरकार 1 अक्टूबर के बाद रियायती दरों पर बिक्री के लिए चीनी का कोटा बढ़ाकर 20 फीसदी करेगी जो पिछले कोटे से दोगुना होगा। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: