कुल पेज दृश्य

24 सितंबर 2009

चांदी के सिक्के नई ऊंचाई पर, सोना भी चमका

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के मद्देनजर रीटेलरों की जोरदार खरीद के चलते बुधवार को चांदी के सिक्के 32,100 रुपए प्रति 100 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। विदेश से मजबूत रुझान मिलने के कारण सोने में भी मजबूती का रुख रहा। नवरात्रि और शादियों के दौरान गिफ्ट में चांदी की सिक्कों की मांग होने के कारण बुधवार को चांदी में 100 रुपए की तेजी आई। खरीद वाले चांदी के सिक्कों के भाव 32,000 रुपए और बिक्री वाले चांदी के सिक्कों के भाव 32,100 रुपए प्रति 100 सिक्कों पर पहुंच गए। उपभोक्ताओं की रुचि चांदी के सिक्कों में बनी रही, इससे चांदी उपेक्षित रही और उसमें गिरावट आई। चांदी तैयार 100 रुपए गिरकर 26,600 रुपए प्रति किलो पर आ गई जबकि साप्ताहिक डिलवरी चांदी के भाव में 85 रुपए की गिरावट आई और वह 27,315 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
सोने में भी 40 रुपए की तेजी आई और पर 16,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कमजोर डॉलर के कारण वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग बरकरार रही। आमतौर पर अमेरिकी मुद्रा में गिरावट आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव बढ़ जाते हैं और इसका असर पूरी तरह से घरेलू बाजार पर पड़ता है। इस बीच देश में सोने की सबसे बड़ी आयातक एमएमटीसी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली है, इससे सोने की कीमतों पर लगाम लगी है। एमएमटीसी का कहना है कि इस कारण घरेलू बाजार में ज्वैलरी की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है। एमएमटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बत्रा ने बताया, 'पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, इससे घरेलू बाजार में ज्वैलरी की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है।' सितंबर में 16,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। (इत हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: