कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2009

चार दिनों बाद सोने में आया उछाल

नई दिल्ली : चार दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को सोने में 115 रुपए का उछाल देखने को मिला। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के कम स्तर पर खरीदारी कर फायदा उठाने की रणनीति के कारण सोना 16,060 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को स्टॉकिस्टों और ज्वैलरी निर्माताओं की तरफ से ज्यादा खरीदारी देखने को मिली क्योंकि उन्हें दिवाली के नजदीक होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी का भय सता रहा है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से भी घरेलू बाजार में कीमतों को समर्थन मिला। डॉलर में गिरावट के कारण वैकल्पिक निवेश के रूप में पीली धातु की मांग में बढ़ोतरी हुई, इससे चार दिनों बाद लंदन में सोने के भाव बढ़े। वैश्विक बाजार में इस बात की चर्चा रही कि पित्सबर्ग में जी-20 की होने वाली बैठक में वैश्विक व्यापार में असंतुलन कम करने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।
इस अटकल की वजह से अमेरिकी मुद्रा में गिरावट आई। ऑल इंडिया सर्राफा मर्चेंट असोसिएशन के शील चंद्र जैन का कहना है, 'यह कीमती धातु काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड के अनुरूप व्यवहार करती है। दिवाली के समय सोने का उपभोग चरम पर होता है, इस कारण आने वाले समय में कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।' लंदन में त्वरित डिलीवरी वाली चांदी के भाव में 1।9 फीसदी की तेजी रही और वह 17.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। प्लैटिनम में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और वह 1,330 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि पैलेडियम में 0.4 फीसदी की तेजी रही। पैलेडियम का भाव 298.75 डॉलर प्रति औंस रहा। (इत हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: