कुल पेज दृश्य

23 नवंबर 2009

सोना फिर नई ऊंचाई पर, चांदी 29 हजार के पार

मुंबई : यहां के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें शनिवार को एक बार फिर रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। ग्लोबल रुझानों के अलावा स्टॉकिस्टों और ट्रेडरों द्वारा सोने की जमकर की गई खरीदारी का असर इसकी
कीमतों पर देखने को मिला। चांदी में भी शनिवार को तेजी रही और यह 29 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में चांदी 28,000 रुपये प्रति किलो से पहुंचकर 29,000 पर पहुंच गई। स्टैंडर्ड गोल्ड (99.5 प्यूरिटी)में शनिवार को 160 रुपये की मजबूती दर्ज की गई और यह 17,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुद्ध सोने (99.9 प्यूरिटी) में भी तकरीबन इतनी ही बढ़त रही और यह 17,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी हाजिर (.999 फिटनेस) में 335 रुपये की तेजी रही और यह 29,190 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई । शुक्रवार को चांदी 28,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर्स लगातार छठे दिन रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यहां सोने के दिसंबर वायदे में 4.90 डॉलर की तेजी रही और यह 1146.80 आउंस पर बंद हुआ। हालांकि दिसंबर चांदी हल्की गिरावट के साथ 18.44 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: