कुल पेज दृश्य

26 नवंबर 2009

अनाज के दाम से बढ़ा सरकार पर सब्सिडी का बोझ

गेहूं और चावल की लागत में हुआ 111.7 और 104 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा, पीडीएस के तहत बिक्री पुरानी दरों पर
सुरिंदर सूद / नई दिल्ली November 25, 2009
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले गेहूं और चावल की सब्सिडी में तेज बढ़ोतरी हुई है।
ऐसा खाद्यान्न की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होने से हुआ है। सब्सिडी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2009-10 में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के लोगों को अनाज पर 56-60 और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के लोगों को 70-72.4 प्रतिशत छूट मिल रही है।
खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2009-10 में गेहूं पर कुल लागत 111.7 रुपये बढ़कर 1504.39 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। पिछले साल (2008-09) यह 1392.68 रुपये प्रति क्विंटल था। चावल की लागत भी करीब 104 रुपये बढ़कर 1893.71 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
पिछले साल यह 1789.8 रुपये प्रति क्विंटल थी। खाद्यान्न की लागत में बढ़ोतरी की वजह खरीद मूल्य और खाद्यान्न स्टॉक में बढ़ोतरी करना रही है। दूसरी ओर, इस दौरान पीडीएस के जरिए दिए जाने वाले गेहूं और चावल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
वर्ष 2009-10 में गेहूं का खरीद मूल्य 80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1080 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। धान का दाम भी 100 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। ए-ग्रेड धान के दाम 980 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाली अनाजों की कीमतों में हालांकि कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
एपीएल परिवार के लिए गेहूं के दाम पहले की तरह 610 रुपये क्विंटल, जबकि बीपीएल के लिए 415 रुपये क्विंटल रखे गए हैं। चावल का मूल्य भी एपीएल परिवारों के लिए 830 रुपये प्रति क्विंटल और बीपीएल के लिए 565 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया।
इस बीच 1 अक्टूबर तक केंद्रीय अनाज भंडार में गेहूं और चावल का कुल भंडार करीब 4.38 करोड़ टन से ज्यादा है। न्यूनतम भंडारण के स्तर से यह ढाई गुना ज्यादा है, जो 1.62 करोड़ टन निर्धारित है। गेहूं का स्टॉक इस समय 2.84 करोड़ टन है, जबकि भंडारण मानक 1.1 करोड़ टन है।
चावल का स्टॉक 1.53 लाख टन है, जबकि इसकी बफर सीमा 52 लाख टन है। पिछले साल 1 अक्टूबर को खाद्यान्न भंडार महज 2.99 करोड़ टन था। इसमें 2.2 करोड़ टन गेहूं और 7.8 करोड़ टन चावल था।
खाद्यान्न के दाम (रुपये प्रति क्विंटल)
जिंस 2008-09 2009-10 अंतर
गेहूं 1392.68 1504.39 111.७१
चावल 1789.78 1893.78 103.९९
स्त्रोत : खाद्य मंत्रालय (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: