कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2009

इंडोथाई बना आईसीईएक्स का सदस्य

मुंबई November 22, 2009
मध्य भारत की अग्रणी जिंस ब्रोकिंग कंपनी, इंडो थाई कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (आईसीईएक्स) की सदस्यता भी प्राप्त कर ली है।
इंडोथाई के पास एनसीडीईएक्स, एमसीएक्स, एनएसई, बीएसई, एमसीएक्स-एसएक्स और डीपी सीडीएसएल की सदस्यता पहले से ही है। आईसीईएक्स के प्रवर्तक इंडिया बुल्स लिमिटेड और मिनरल ऐंड़ मेटल ट्रेडिंग कार्पोरेशन हैं। इस एक्सचेंज की शुरुआत जल्द होने की संभावना है, जो प्रारंभिक चरण में 12 जिंसों का कारोबार करेगा।
इसमें सोना, चांदी, तांबा, जस्ता, निकल, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और कृषि जिंसों में सोयाबीन, हल्दी, ग्वारसीड, सोया तेल एवं सरसों शामिल है। कंपनी ने पिछले वर्ष शुरू हुए करेंसी (फारेक्स) बाजार में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें आयात निर्यात कंपनियों की अच्छी हिस्सेदारी रही है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: