कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2009

खाद्य सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

नई दिल्ली November 23, 2009
खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा के उपायों को लेकर भारत, लैटिन अमेरिका एवं कैरिबियन देशों की सहभागिता से एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
29 नवबंर से 1 दिसंबर तक नई दिल्ली स्थित पूसा इंस्टीटयूट में चलने वाले इस सम्मेलन में इन देशों के कृषि मंत्री, कृषि वैज्ञानिक, किसान एवं कृषि क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन का आयोजन इफ्फको फाउंडेशन, कृषि मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। सम्मेलन के स्टीयरिंग कमेटी के सचिव आरबी सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में 1 अरब लोग भुखमरी के शिकार हैं। इनमें से एक चौथाई से अधिक लोग भारत में हैं।
ऐसे में भूख एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए भारत दुनिया भर के विकासशील देशों को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रहा है। ताकि खाद्य सुरक्षा की दिशा में ठोस पहल की जा सके। उन्होंने बताया कि भारतीय किसानों को खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत का फायदा दिलाने के लिए उत्पादक कंपनी बनाने पर भी विचार किया जाएगा। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: