कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2009

विदेश में बेहतर पैदावार से भी नहीं थमी सोयाबीन की तेजी

अमेरिका, ब्राजील और अर्जेटीना में सोयाबीन की बेहतर पैदावार की संभावना है लेकिन भारत में सोयाबीन का उत्पादन गिरने का अनुमान है। ऐसे में सोयाबीन महंगी हो रही है लेकिन सोयामील की निर्यात मांग कमजोर है जबकि सोया रिफाइंड तेल में भी उठान सीमित है। पिछले तीन महीनों में सोयाबीन की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर प्लांट डिलीवरी भाव 2500- 2525 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चालू तेल वर्ष में भारत में खाद्य तेलों का 86.68 लाख टन का रिकार्ड आयात हो चुका है जबकि चालू वित्त वर्ष में सोया खली का निर्यात करीब 51 फीसदी घटा है। अमेरिका में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 880 लाख टन होने की संभावना है तथा इंडोनेशिया में पाम तेल का स्टॉक 14 फीसदी ज्यादा है।सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में सोया खली के निर्यात में 51 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 8.49 लाख टन का ही हुआ है। साई सिमरन फूड लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि सोयाबीन में फंडामेंटल मजबूत नहीं है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से भाव बढ़ रहे हैं। सोयाबीन का उत्पादन गिरने का अनुमान है। देश में खाद्य तेलों का रिकार्ड आयात हो चुका है तथा ब्याह-शादियों का सीजन होने के बावजूद खाद्य तेलों में मांग सीमित है। खाद्य तेलों के कुल आयात का करीब 30 से 35 स्टॉक बाजार में उपलब्ध है। उधर अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 880 लाख टन होने की संभावना है। वहां करीब 90 प्रतिशत फसल की कटाई हो चुकी है। ब्राजील में 50 फीसदी और अर्ज्ेटीना में 41 फीसदी बुवाई का कार्य हो चुका है। ब्राजील और अर्जेटीना में मौसम अनुकूल है इसलिए बुवाई सोयाबीन की बुवाई बढ़ने की संभावना है।इंडोनेशिया में पाम तेल का स्टॉक 14 फीसदी ज्यादा है। सोयाबीन व्यापारी हेमंत जैन ने बताया कि मंडियों में सोयाबीन की आवक कम होने से भाव में तेजी आ रही है। इस समय मंडियों में सोयाबीन के भाव 2300- 2350 रुपये और प्लांट डिलीवरी 2500-2525 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में भी पिछले तीन महीने में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 500 रुपये प्रति 10 किलो हो गये। सोया खली की कीमत बढ़कर 20,800 से 21,000 रुपये प्रति टन हो गई। लेकिन इन भाव में निर्यातकों की मांग पहले की तुलना में घट गई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के मुताबिक सोयाबीन का उत्पादन 89.3 लाख टन होने की संभावना है जोकि पिछले साल के 99 लाख टन के मुकाबले कम है। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: