कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2009

गन्ना मूल्य के सवाल को लेकर लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली ।। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी आरजेडी के साथ-साथ समाज वादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने गन्ने के मूल्य के सवाल को लेकर भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गयी। अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की कि एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह की अगुवाई में पार्टी सदस्य आसन के समक्ष आकर गन्ने के मूल्य के सवालों को लेकर नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य 'गन्ना किसानों की लूट बंद करो' के नारे लगा रहे थे। उधर बीजेपी सहित आरजेडी सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ बोल रहे थे लेकिन शोर के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े हुए थे।
अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बाद में पूरी चर्चा करायी जा सकती है लेकिन अभी प्रश्नकाल चलने दें। हंगामा थमते न देख अध्यक्ष ने बैठक आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर भी यही नजारा था। एसपी और आरएलडी के सदस्यों के साथ साथ आरजेडी के भी अनेक सदस्य अपने स्थानों से उठकर आसन के सामने आ गए। अध्यक्ष ने शोरशराबे के बीच ही जरूरी दस्तावेज सदन में रखवाए और स्थिति शांत होते न देख बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। गन्ना किसानों की मांग को लेकर पूर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है। बीजेपी के नेता गोपीनाथ मुंडे और लेफ्ट की वृंदा करात ने भी इस मामले में सरकार की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार किसानों की बजाय मिल मालिकों के हित के लिए काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार विदेशी चीनी का आयात कर किसानों को मरने के लिए मजबूर कर रही है। आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी। दिल्ली में धरना-प्रदर्शन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बड़ी संख्या में गन्ना किसान गुरुवार को दिल्ली में विरोध जताने पहुंचे जिसकी वजह से राजधानी की कई सड़कों पर जाम लग गया। राजधानी में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय लगा। ज्यादातर किसान गाजियाबाद और नोएडा के रास्ते दिल्ली पहुंचे जिससे NH-24 और जीटी रोड पर कई किलोमीटर लंबे जाम लग गए। (हिंदुस्तान)

कोई टिप्पणी नहीं: