कुल पेज दृश्य

22 दिसंबर 2009

चावल की सरकारी खरीद तीन फीसदी ज्यादा

नई दिल्ली। चालू खरीद सीजन में चावल की सरकारी खरीद में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सूत्रों के अनुसार अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 140.21 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 136.13 लाख टन की ही हुई थी। अभी तक की कुल सरकारी खरीद में पंजाब का योगदान सबसे ज्यादा है। पंजाब की मंडियों से 92.50 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है जो कि पिछले साल के 80.96 लाख टन से ज्यादा है। हरियाणा से अभी तक 17.98 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 13.54 लाख टन की ही हुई थी। उत्तर प्रदेश की मंडियों से अभी तक 82 हजार टन चावल की ही खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.21 लाख टन की हो चुकी थी। (ब्यूरो)

कोई टिप्पणी नहीं: